शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया प्रतापगढ़
पट्टी, प्रतापगढ़। पट्टी थाना क्षेत्र के बहुता गांव में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर अकेली महिला को बंधक बनाया और करीब दस लाख रुपये के जेवर व कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। दिन के उजाले में हुई इस दुस्साहसिक वारदात ने ग्रामीणों में गहरा दहशत का माहौल बना दिया है।
घटना का विवरण
बहुता गांव निवासी रंजीत यादव अपने मकान में अपनी पत्नी जयादेवी के साथ रहते हैं। सोमवार को रंजीत यादव अपनी मां राजकली के साथ बैंक के काम से पट्टी गए हुए थे। घर पर जयादेवी अकेली थीं।
दोपहर लगभग 1:39 बजे, दो बदमाश रंजीत के बाग के पास अपनी बाइक खड़ी कर पैदल ही उनके घर में घुस गए। बदमाशों ने बिना समय गंवाए अकेली जयादेवी को काबू में किया और उनके मुंह और हाथ गमछे से कसकर बांध दिए। इसके बाद उन्होंने जया के साथ-साथ उनकी जेठानी के बॉक्स में रखे लाखों रुपये के जेवर और अन्य कीमती सामान लूट लिया।
लूट के बाद बेहोश हुई महिला
लूटपाट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हाथ-मुंह बंधे होने के बावजूद जयादेवी हिम्मत जुटाकर बदमाशों के पीछे भागीं, लेकिन कुछ दूर जाते ही वह बेहोश होकर गिर गईं।
इसी बीच, पति रंजीत यादव के मोबाइल पर घर से घंटी बजी, लेकिन फोन उठाने पर उन्हें केवल चीखने की आवाजें सुनाई दीं। किसी अनहोनी की आशंका से घबराकर रंजीत अपनी मां के साथ तुरंत भागकर घर पहुंचे। वहां का मंजर देखकर वह दंग रह गए। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और पत्नी बेहोश पड़ी थीं। उनके चीखने-चिल्लाने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए और घटना की जानकारी मिली।
पुलिस जांच शुरू, लेकिन हाथ खाली
वारदात की सूचना मिलते ही रूर चौकी इंचार्ज ओंकार सिंह यादव के साथ पट्टी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और जयादेवी से पूछताछ की। हालांकि, देर शाम तक पुलिस के हाथ खाली थे और लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
दिनदहाड़े घर में घुसकर इतनी बड़ी लूट की इस घटना ने पूरे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और ग्रामीणों में गहरी चिंता का माहौल है। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।