शिवाकांत पाण्डेय । कवरेज इंडिया प्रतापगढ़
पट्टी (प्रतापगढ़)। कोतवाली क्षेत्र के रमईपुर नेवादा गांव में शुक्रवार दोपहर एक 17 वर्षीय किशोर पर जहरीले सांप ने हमला कर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। किशोर को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, नन्हेंलाल का बेटा पंकज शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे मवेशियों को लेकर पशुशाला जा रहा था। रास्ते में पशुशाला के पास सड़क किनारे छिपे एक जहरीले सांप ने उसे दौड़ाकर पैर में काट लिया। किशोर के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और परिजनों को सूचना दी। परिजन तत्काल उसे सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन सांप के जहर के प्रभाव के कारण पंकज की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में सांपों के बढ़ते खतरे पर चिंता जताई है।