शिवाकांत पांडेय। कवरेज इंडिया प्रतापगढ़
पट्टी (प्रतापगढ़)। कोतवाली क्षेत्र के सपहा गांव में एक विवाहिता को उसके पति ने मारपीट कर चार मासूम बच्चों सहित घर से बेघर कर दिया। पीड़िता रेखा, पत्नी राम अचल, ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति और सास आए दिन उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं। शुक्रवार सुबह पति ने हथौड़ी से मारपीट कर उसे और उसके चार बच्चों को घर से निकाल दिया।
रेखा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कर गंभीर आरोप लगाए और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।