कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJ) की प्रयागराज इकाई ने लखनऊ में एक वरिष्ठ पत्रकार और उनकी पत्नी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। संगठन ने जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
यह घटना 20 अगस्त को लखनऊ के गोमती नगर में हुई थी। NUJ के प्रदेश कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार अनुपम चौहान अपनी पत्नी के साथ रात करीब 10:45 बजे वेब पिक्चर हॉल के पास थे, जब कुछ अराजक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में वह और उनकी बीमार पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि जब अनुपम चौहान ने घटना की एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की, तो मुंशी पुलिया चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन पर समझौता करने का दबाव बनाया। इस बर्ताव को पत्रकार समुदाय ने बेहद आपत्तिजनक माना है।
एनयूजे प्रयागराज के संरक्षक पवन द्विवेदी और परवेज आलम, और जिलाध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में मांग की गई है कि मामले की गहन जांच की जाए और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में उमेश श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, मनीष द्विवेदी, आयुष श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, रामबाबू, मो. शकील खान, गौरव त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, शिव पांडे, अमित श्रीवास्तव, भाल चंद्र पांडे, शिव जी मालवीय, मनोज कुमार, देवेंद्र शुक्ला, संजय निषाद, बिहारी प्रताप यादव, और डॉ. सुधाकर त्रिपाठी सहित कई पत्रकार मौजूद थे।