बच्चे को बुखार होने पर भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, हालत हो सकती है गंभीर - By Coverage India


कवरेज इंडिया हेल्थ डेस्क 

पीडियाट्रिशियन डॉ. अर्पित गुप्ता के अनुसार, बच्चे को बुखार होने पर माता-पिता अक्सर कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो बच्चे की सेहत को और नुकसान पहुंचा सकती हैं। उन्होंने सलाह दी है कि बुखार के दौरान इन 4 बातों से बचना जरूरी है:  

1. मोटे या ऊनी कपड़े न पहनाएं: बुखार में बच्चे को मोटे/ऊनी कपड़े पहनाने से शरीर का तापमान और बढ़ सकता है। हल्के, सूती कपड़े पहनाएं ताकि शरीर की गर्मी बाहर निकल सके।  

2. ठंडे पानी से पट्टी न करें: ठंडे पानी की पट्टी से बच्चे को ठंड लग सकती है। इसके बजाय, नॉर्मल या गुनगुने पानी से स्पंजिंग करें ताकि बुखार नियंत्रित रहे।  

3. जबरदस्ती खाना न खिलाएं: बुखार के दौरान बच्चे की भूख कम हो सकती है। उसे जबरदस्ती खाना खिलाने से उल्टी या पाचन संबंधी समस्या हो सकती है। हल्का, पौष्टिक भोजन दें और पर्याप्त पानी पिलाएं।  

4. गर्म कमरे में न रखें: बच्चे को गर्म या बंद कमरे में रखने से बुखार बढ़ सकता है। कमरे को हवादार रखें और तापमान सामान्य बनाए रखें।  

डॉ. गुप्ता ने जोर देकर कहा कि इन सावधानियों के साथ-साथ बुखार 100°F से अधिक होने या 48 घंटे से ज्यादा रहने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सही देखभाल से बच्चे की स्थिति को बिगड़ने से रोका जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने