शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया प्रतापगढ़
पट्टी, प्रतापगढ़: पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पट्टी पुलिस ने एक शातिर गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के निकट पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित के दिशा-निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई।
थाना पट्टी के उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव और कांस्टेबल लालजी की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत वांछित अभियुक्त आजाद, पुत्र स्वर्गीय वकील अहमद, निवासी ग्राम सराय मधई, थाना पट्टी, उम्र करीब 28 वर्ष, को उसके घर के बाहर सहन दरवाजे से सुबह 06:50 बजे धर दबोचा। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और संगठित अपराधों में संलिप्त था।
आरोपी का आपराधिक इतिहास:
पुलिस के अनुसार, आजाद के खिलाफ गौकशी सहित कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह क्षेत्र में समाज विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल था।
गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए निरंतर जारी है।
पुलिस की सतर्कता:
थाना पट्टी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दें।