मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद - By Coverage India


शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया प्रतापगढ़ 

पट्टी, प्रतापगढ़: पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पट्टी पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम, जिसमें उपनिरीक्षक संतोष कुमार, रोहित यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल हरिकेश पाल और केहरी सिंह शामिल थे, रात्रि गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पट्टी में दर्ज बाइक चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त आनंद, निवासी औराइन, को मुजाही ग्राउंड के पास से चोरी की मोटरसाइकिल (यूपी 72 एएक्स 2157) के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।

पूछताछ में खुलासा:

गिरफ्तार अभियुक्त आनंद ने पूछताछ में बताया कि उसने 30 अप्रैल 2025 को रात लगभग 10:30 बजे ग्राम भुसहर से मोटरसाइकिल चुराई थी और उसे बेचने की योजना बना रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार जारी है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने