}(document, "script")); अनेक गणमान्य अतिथियों के बीच मनाया गया गुरुदेव वशिष्ठ जी महाराज का जन्मदिन - By Coverage India

अनेक गणमान्य अतिथियों के बीच मनाया गया गुरुदेव वशिष्ठ जी महाराज का जन्मदिन - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो वाराणसी।

वाराणसी। जाने माने हिंदू धर्म गुरु एवं आध्यात्मिक कथाकार ज्योतिषाचार्य गुरुदेव पूज्य श्री वशिष्ठ जी महाराज का पिछले वर्ष 2023 में केबीसी के विशेष अतिथि के रूप में अमिताभ बच्चन जी के द्वारा जन्मदिन मनाया गया था जो कि इस बार श्री सरयू प्रसाद इंटर कॉलेज के संस्थापक दिवस समारोह में गुरुदेव का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से बहुत सारे विशेष गणमान्य अतिथियों के मध्य मनाया गया जिसमें स्वतंत्र प्रभार मंत्री आयुष मंत्रालय भारत सरकार के श्री दयाशंकर मिश्र जी एवं डॉक्टर अवधेश सिंह जी विधायक पिंडरा एवं आर के पटेल जी विधायक एवं एवं शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता श्री गुलाब चंद्र दुबे जी अमरावती के बिल्डर श्री रजनीकांत जी प्रमुख समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद तिवारी जी श्री वीरेंद्र मिश्र जी पिंडरा प्रमुख श्री रवि सिंह जी दीपक सिंह जी विधानसभा प्रभारी पिंडरा श्री पवन सिंह जी पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह जी के मध्य श्री आदित्य दुबे जी के आयोजन व तत्वाधान में संपन्न हुआ जिसमें अनेक विशेष गायक कलाकारों द्वारा बहुत ही अच्छी प्रस्तुति की गई गुरुदेव के जन्मदिन के अवसर पर जन्मदिन के गीत गाए गए जिसमें श्री विपुल जी श्री आशीष पाठक के सुरीले संगीत में कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं श्री अमरनाथ दुबे जी के जन्मदिन एवं संस्मरण दिवस पर यह स्थापना दिवस भी भव्य भंडारा के साथ बहुत- दिव्य रूप से संपन्न हुआ!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने