}(document, "script")); जंघई में बॉम्बे बिग बाज़ार का भव्य शुभारंभ - By Coverage India

जंघई में बॉम्बे बिग बाज़ार का भव्य शुभारंभ - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

जंघई। गुरूवार को जंघई मछलीशहर रोड, यूनियन बैंक के सामने बॉम्बे बिग बाज़ार का भव्य शुभारंभ हुआ। निदेशक सुशील उपाध्याय ने बताया इस सेल में लेडीज कुर्ती, टॉप, प्लाजो, ऐरम, टी शर्ट, लोअर, पैंट, शर्ट, शरारा, नाईट ड्रेस सलवार, सूट इत्यादि 25 प्रतिशत से लेकर 40 % की छूट पर उपलब्ध है। 


गौरतलब है कि जंघई क्षेत्र का यह पहला सबसे बड़ा मार्केट है जहां बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के कपड़े उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उद्घाटन राकेश शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, महेश शुक्ला,भूपेश शुक्ला ,संतोष सिंह, राणा सिंह, संतोष तिवारी, अरविन्द शुक्ला, धर्मेश शुक्ला, लक्ष्मीकांत उपाध्याय ,नरेंद्र शुक्ला ,भोलानाथ तिवारी,विजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने