}(document, "script")); प्रयागराज में अब रंग से चलेंगे ई रिक्शा, नई व्यवस्था लागू - By Coverage India

प्रयागराज में अब रंग से चलेंगे ई रिक्शा, नई व्यवस्था लागू - By Coverage India



कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज में ई रिक्शा संचालन हेतु नई गाइडलाइन जारी हो गई है जिसके तहत अब आपके शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत निर्धारित रंग के ई रिक्शे देखने को मिलेंगे शुक्रवार को यातायात पुलिस और ई रिक्शा संचालन यूनियन की बैठक के बाद पूरे शहर को 17 जोन में बांटकर रूट निर्धारण किया जा रहा है! जिससे ट्रैफिक की समस्या खत्म हो सके!!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने