कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
मुगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर निस्फी के भिखारीपुर के पांडे परिवार सुरेन्द्र प्रसाद पांडे महेंद्र प्रसाद पांडे नागेंद्र प्रसाद पांडे वीरेंद्र प्रसाद पांडे परमानन्द पांडे के आवास पर चल रहे श्री मदभागवत कथा मे आज भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ कथा व्यास रामानुजाचार्य श्री श्री 1008 श्री जगद्गुरु श्री हरीप्रपन्ना चार्य ( हरिहरानंद जी महराज ) ने कहा कि ईश्वर का नाम लेने से बनते है सभी बिगड़े काम कथा मे उपस्थित सभी श्रोताओ ने सीताराम राधे कृष्ण कि जयकार करते रहे।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे कमला शंकर पांडे एवं पांडे परिवार के सभी सदस्यो द्वारा ने सभी श्रोताओं को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अरुण पांडे रामलखन पांडे आनंद पांडे मिथिलेश पांडे आशीष पांडे विशाल पांडे विकास पांडे प्रकाश पांडे हर्ष पांडे सहित सभी श्रोता उपस्थित रहे