अंकित सिंह यादव। कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज (Coverage India) मोहनलाल सन्स का प्रयागराज में पहले शो रूम का भव्य शुभारम्भ रविवार को सरदार पटेल मार्ग सिविल लाइन्स में हुआ।
जिसका उद्घाटन मोहन लाल सन्स के मालिक मनोज अग्रवाल ने फीता काट कर किया।
इस अवसर पर मयंक मोहनने बताया की मोहनलाल सन्स का ये देश का 32वां, उत्तर प्रदेश का 10वां और प्रयागराज का यह पहला शो रूम का शुभारम्भ हुआ। इस विशेषता यह है की यहाँ उत्कृष्ट पार्टी वेयर कपड़े जिसमें फादर्स एवं सन्स कलेक्शन उनमे से एक है। इसके साथ ही कुर्ता, सदरी, कोर्ट, शर्ट, जोधपुरी, इंडो वेस्तन शेरवानी के साथ ही बच्चों के लिए भी विशेष एवं आकर्षक कलेक्शन उपलब्ध है। इसी क्रम में मयंक मोहन ने बताया की मोहनलाल सन्स मोदी जी के मेक इन इण्डिया के सपनों को सकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
इस अवसर पर प्रेरणा मोहन, सुनीता अग्रवाल, भरत बग्गा, आशुतोष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, अभिषेक रंजन अग्रवाल, कादिर भाई, सुशील खरबन्दा, शिवशंकर सिंह, रवि सचदेवा आदि लोग उपस्थित रहे।