}(document, "script")); GDP: जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर, तीसरी तिमाही में 8.4% की मजबूत वृद्धि, FY24 में 7.6% रहने का अनुमान - By Coverage India

GDP: जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर, तीसरी तिमाही में 8.4% की मजबूत वृद्धि, FY24 में 7.6% रहने का अनुमान - By Coverage India


कवरेज इंडिया बिजनेस डेस्क 

Gdp Growth Rate of India 2024: भारत की अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से बेहतर परफॉर्मेंस दर्ज की है। NSO ने आज यानी 29 फरवरी को सरकारी आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP growth rate) 8.4 फीसदी रही। जबकि, सितंबर तिमाही (Q2FY24) में भारत ने 7.6 फीसदी की GDP ग्रोथ दर्ज की थी।

रॉयटर्स की पोल के मुताबिक, अर्थशास्त्रियों को अनुमान था कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में भारत की जीडीपी 6.6 फीसदी रहेगी। लेकिन आज के सरकारी आंकड़ों ने इस उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस दिखाई।

चालू वित्त वर्ष की पहली और दूसरी तिमाही के लिए भी जीडीपी के आंकड़ों को संशोधित कर दिया गया है और इसे क्रमशः 8.2 प्रतिशत (7.8 प्रतिशत के बदले) और 8.1 प्रतिशत (7.6 प्रतिशत के बदले) कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024 के लिए जीडीपी के अनुमान को भी 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.6 प्रतिशत तक संशोधित कर दिया गया है।

एनएसओ ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के जीडीपी के आंकड़ों में भी संशोधन किया है। इसे पूर्व के अनुमान 7.2% की तुलना में 7% कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने