}(document, "script")); जंघई : संसाधन विहीन परिवारों के मृतकों को घाट तक नि:शुल्क पहुंचाएगा 'स्वर्ग रथ' - By Coverage India

जंघई : संसाधन विहीन परिवारों के मृतकों को घाट तक नि:शुल्क पहुंचाएगा 'स्वर्ग रथ' - By Coverage India


मंगला प्रसाद तिवारी की रिर्पोट 

जंघई (Prayagraj) क्षेत्र अपने नित नए कार्यों के लिए जाना जाता है, कभी घर घर झंडा रोहण अभियान, कभी गरीबों हेतु सर्दी के सिपाही अभियान तो कभी रविवार की रसोई... ऐसे ही तमाम पहल जंघई के युवाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं जो देश भर में न सिर्फ अपनी जन्मभूमि जंघई का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि समाज को एक नई दशा और दिशा भी देते हैं। ऐसी ही एक और अनोखी पहल 3 मार्च से शुरू होने जा रही है जिसका नाम है 'स्वर्ग रथ' शव वाहन। बता दें कि जंघई के कोइलहा निवासी स्व. सेठ झड़गू राम साहू की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र बंशी लाल साहू द्वारा गरीब, जरुरतमंद संसाधन विहीन परिवारों के मृतकों हेतु नि:शुल्क स्वर्ग रथ शव वाहन की शुरूआत की जाएगी। रविवार दोपहर इस शव वाहन को स्व. सेठ झड़गू राम साहू के सुपुत्र बंशी लाल साहू हरी झंडी दिखाकर जंघई क्षेत्रवासियों की सेवा में समर्पित करेगें। गौरतलब है कि यह जंघई क्षेत्र का सबसे अनोखी पहल होगी जिससे बहुत सारे जरुरतमंद परिवारों को लाभ मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने