कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो जौनपुर
बजरंग नगर । जौनपुर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक एवम हिन्दू धर्म गुरु श्री श्री 1008 श्री रतन वशिष्ठ जी महराज गुरुजी का बजरंग नगर में प्रति वर्ष सत्संग का आयोजन होता है,हर बार की तरह इस बार भी मेघदेवता प्रशन्न हो गए,कहा जाता है कि,किसी भी यज्ञ में बरसात होना बडा ही शुभ होता है,बजरंग नगर में चल रही भागवत कथा में आज पूर्णाहुति के दिन इस बार भी गुरुदेव ने पहले ही बता दिया था बरसात होगी,सो बुंदबून्दी सुरु हो चुकी है,19 मार्च को धूमधाम से भागवत कथा अंतर्गत रुक्मिणी विवाह संपन्न हुआ।महराज जी शिवकथा भागवत कथा राम कथा के अलावा ज्योतिष हस्तरेखा ज्ञान हेतु भी पूरी दुनिया मे विशेष आमंत्रण पर जाते रहते हैं। 20 मार्च को सुदामा चरित्र की कथा व गुरुदेव की विदाई सम्मान रखा गया है।