}(document, "script")); सफल हुआ मदद फाउंडेशन का अभियान, जरूरतमंदों को मिली आंखों की रोशनी - By Coverage India

सफल हुआ मदद फाउंडेशन का अभियान, जरूरतमंदों को मिली आंखों की रोशनी - By Coverage India

निशुल्क ऑपरेशन के बाद डॉक्टर के साथ मदद फाउंडेशन की टीम

कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

Prayagraj: सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) द्वारा गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन बुधवार को शहर के रीति आई केयर अस्पताल में संपन्न हुआ। मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी (मंगला प्रसाद तिवारी) ने बताया कि 20 अक्टूबर को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें डॉक्टरों की टीम द्वारा कुल ऐसे 27 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत की पुष्टि हुई थी जो ऑपरेशन कराने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे।


ऐसे कुछ लोगों का निशुल्क ऑपरेशन संस्था द्वारा बुधवार को कराया गया जिसका पूरा खर्चा मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) ने वहन किया। गौरतलब है की मदद फाउंडेशन द्वारा गर्मी के मौसम में जरूरतमंदों के बीच प्रत्येक रविवार भोजन व पानी और ठंडी के मौसम में स्वेटर जैकेट जूते चप्पल कंबल इत्यादि का वितरण किया जाता है। इस मौके पर डॉक्टरों की टीम सहित मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप त्रिवेदी, राष्ट्रीय महामंत्री अमृता तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव त्रिवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुशलेश दुबे, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर आदर्श पाठक, रोहित तिवारी, विशाल तिवारी आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने