}(document, "script")); Prayagraj में अनियंत्रित ट्रेलर ने साठ भेड़ों को रौंदा, चक्का जाम

Prayagraj में अनियंत्रित ट्रेलर ने साठ भेड़ों को रौंदा, चक्का जाम

 


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

Prayagraj Coverage India । मेजा तहसील के विकासखंड मेजा और कोतवाली क्षेत्र मजा के मेजा रोड कोहड़ारा भटौती मार्ग पर रविवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रेलर ने लगभग 60 भेड़ो को रौंद दिया, जिससे भेड़ो की  मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित पशुपालकों ने पूर्व प्रधान केवल प्रसाद पाल के घर के सामने मेजा रोड भटौती मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम मेजा अमित कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार मेजा अनुग्रह नारायण सिंह व कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय ने काफी प्रयास किया कि, चक्का जाम खत्म कर दिया जाए ,लेकिन ग्रामीण नहीं माने। तत्पश्चात जिला पंचायत सदस्य देशराज सिंह व व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय सहित अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिकों के समझाने के लगभग  दो घंटे बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का  जाम समाप्त किया। सूचना के अनुसार बंधवा गांव निवासी रमेश पाल अपनी साठ भेड़ों को लेकर चराने के लिए सुबह में जा रहा था कि, जैसे ही वह मेजा रोड कोहड़ार भटौती मार्ग पर पहुंचा तो, मेजा रोड की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर ने उसकी भेंड़ो को रौंद दिया।


खीरी व कोहड़ार पुलिस की सह पर दौड़ते हैं क्षेत्र में ओवरलोड वाहन

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, खीरी और कोहड़ार पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में गिट्टी पत्थर लदे ओवरलोड वाहन दिन रात दौड़ते रहते हैं। जिससे आए दिन कुछ न कुछ घटना घटित होती रहती है। बावजूद इसके उच्च अधिकारियों ने आज तक पुलिस कर्मियों के इस रवैया को रोकने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। परिणाम स्वरुप अवैध वसूली में संयुक्त खीरी और कोहड़ार पुलिस के मिली भगत से लगातार ओवरलोड और डग्गामार  वाहन  क्षेत्र में दौड़ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने