कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया
Prayagraj Coverage India: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बड़गड़ी गांव के गेट के सामने सड़क किनारे बाइक सवार को मृत पड़ा एवं नाबालिग को घायल देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया।
थाना क्षेत्र के गोलहैया गांव निवासी सत्यम कुमार 25 वर्ष पुत्र अभिषेक व गुड्डू 10 वर्ष पुत्र रमेश कुमार रविवार की शाम बेमरा गांव अपने रिश्तेदार के यहां बर्थ डे पार्टी में गए थे। रविवार की रात लगभग 12 बजे वहां से लौटते वक्त बड़गड़ी गेट के सामने बरसात होने के कारण बाइक सड़क पर फिसल गई। दोनों बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। हेलमेट न पहने होने के कारण सत्यम के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा गुड्डू 10 वर्ष पुत्र रमेश कुमार को भी चोटे आई। रात भर दोनों घटना स्थल पर ही पड़े रहे। सोमवार की सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए सड़क की ओर गए तो दोनो को सड़क किनारे पड़ा देख घटना की सूचना पुलिस को दिया। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सोमवार की सुबह स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । जहां चिकित्सक ने सत्यम कुमार को मृत घोषित कर दिया। घायल गुड्डू की हालत गंभीर देख प्रयागराज रेफर कर दिया। सत्यम की मौत पर परिवार में कोहराम मचा रहा।