कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
Prayagraj: स्वस्थ समाज के निर्माण में फिल्मों की बड़ी अहम भूमिका होती है लेकिन आजकल के फिल्मकार पैसे कमाने के चक्कर में फिल्मों के माध्यम से समाज में अश्लीलता और गंदगी परोस रहे हैं टीवी सीरियल अपने चैनल शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए हमारी परंपराओं को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से दिखाने का काम करते हैं और हमारा समाज वही दृश्य देखकर उसकी नकल करने लगता है जिससे समाज संक्रमित हो रहा है युवा वर्ग सद् मार्ग से भटक रहे हैं। शिक्षा के नाम पर भारत के भविष्य युवाओं को कागजी डिग्री थमा दी जाती है संस्कार विहीन युवा अपने व्यवहारिक जीवन में सफल नहीं हो पाता अपने माता-पिता का आदर नहीं करता अपने रिश्ते नातों के महत्व को नहीं समझता जिससे उसका जीवन कलुसित हो जाता है और आए दिन उसे अपनों से ही लड़ना पड़ता है इन्हीं सब समस्याओं से निदान के लिए महिमा सत्यनारायण देव की फिल्म बनने जा रही है जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश में अयोध्या, मथुरा, काशी और जौनपुर भदोही के विभिन्न लोकेशनों पर की जाएगी इसके लेखक राकेश कुमार मिश्रा (Rakesh Mishra) और निर्माता बीएन तिवारी है वहीं इस फिल्म के गीत मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) लिख रहे हैं। इस फिल्म में स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा लोकेशन ढूंढने का कार्य आरंभ हो चुका है शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी