फोटो - प्रतीकात्मक |
कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
Prayagraj (Coverage India) विकासखंड कोरांव के लेड़ियारी, खीरी, बड़ोखर जसरा विकासखंड के क्षेत्रों में इन दिनों अवैध क्लीनिक व मेडिकल स्टोरों की बाढ़ आ गई है। हर गली कूचों में बिना रजिस्ट्रेशन के झोलाछाप क्लीनिक व अस्पताल चलाने का काम किया जा रहा हैं। बिना कोई डिग्री डिप्लोमा के ही नीम हकीम उपचार कर गरीब मरीजों से धन ऐंठ कर अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं। मरीज की जान बचेगी या चली जाएगी इससे उनका कोई लेना-देना नहीं रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि, गंभीर से गंभीर मरीजों को झोला छाप डॉक्टरों द्वारा सेटिंग करा कर ऐसे फर्जी अस्पताल में भर्ती कर दिया जाता है ,जहां पर मरीजों की स्थित गम्भीर बताते हुए लंबी रकम जमा करा लिया जाता है। डॉक्टर साहब के इलाज के बाद जब मरीज गंभीर अवस्था में हो जाते हैं ,तो उन्हें तत्काल बाहर ले जाने को कहा जाता है। परिजनों द्वारा पूछने पर कि सर पैसा तो आपने ले लिया है ,अब हम कहां ले जाएं।तो, इस बात को लेकर डॉक्टरों और मरीजों में मारपीट की स्थिति भी पैदा हो जाती है। अभी हाल में कोरांव क्षेत्र में सीएमओ प्रयागराज की टीम द्वारा एक अस्पताल का निरीक्षण के दौरान सील कर किया गया। यदि निरीक्षण किया जाए तो, इस प्रकार के सैकड़ों अस्पताल हैं जो लोगों की जान से बराबर खिलवाड़ करते हुए, अपनी जेब भर रहे हैं। लोगों का यह भी आरोप है कि, कई बार शिकायत की गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग केजिम्मेदार अफसरों द्वारा इन अस्पतालों पर छत्रछाया बना दी जाती है। खीरी ,लेडियारी, बड़ोखर भोगन ,रत्यौरा सहित पूरे कोरांव क्षेत्र मे लगभग सैकड़ो क्लिनिक और मेडिकल स्टोरों का संचालन अवैध हो रहा है। आला लगाकर डॉक्टर साहब बैठे हैं, जो फस गया उसकी मौत जिंदगी भगवान भरोसे लटकी रहती है।