}(document, "script")); Prayagraj : लाखों खर्च के बाद भी खुले में शौच जाने को मजबूर बच्चे एवं शिक्षक

Prayagraj : लाखों खर्च के बाद भी खुले में शौच जाने को मजबूर बच्चे एवं शिक्षक


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

Prayagraj । ।मेजा तहसील के ग्राम पंचायत कौहट के प्राथमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरा में बना शौचालय गैर उपयोगी है। भले ही सरकार स्वच्छता अभियान में लाखों करोड़ों खर्च कर रही है । फिर भी इस स्कूल के बच्चों एवं अध्यापकों को खुले में शौच करना पड़ता हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्र शेखर सिंह ने बताया कि, विद्यालय कैंपस में दिब्यांग शौचालय बना हुआ है। इसमें हमेशा ताला लटकता रहता है।यह शौचालय जब से बना है आज तक इसका ताला नहीं खुला है।अंदर इसमें न सीट डाली गई है, न तो शौच क्रिया करने के लिए कोई व्यवस्था ही किया गया हैं। ऐसे ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भी शौचालय गैर उपयोगी बना हुआ है। चंद्रशेखर सिंह ने यह भी बताया कि, बच्चे तो अपना इधर-उधर खेतों में जाकर शौच कर लेते हैं, लेकिन हम लोगों को तो बोतल में पानी लेकर अपनी गाड़ी से जंगल की तरफ लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर दूरी जाना पड़ता है। वहीं महिला शिक्षिकाओं को भी काफी समस्या झेलनी पड़ती है। सफाई के दृष्टि से देखा जाए तो, विद्यालय प्रांगण में घास फूस कूड़ा करकट का अंबार लगा हुआ है। जो विषैले जंतुओं का अड्डा बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों का भी कहना है कि, सफाई कर्मी गांव के जिम्मेदार के करीबियों के घरों के आजू-बाजू में सफाई करते हैं पर विद्यालय प्रांगण की सफाई नहीं की जा जाती है। विद्यालय के बच्चे बताते हैं कि, गुणवत्तापूर्ण मीनू के अनुसार मध्यान भोजन भी नहीं दिया जाता है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित कराते हुए मौके की जांच कर सुचारू रूप से सही व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने