कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया
Prayagraj । कोरांव विकास खंड के अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम बेलहट, में 11 सितंबर 2023 से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के उपरांत आज मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत ने मंडलीय अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष के रूप में विद्यालय में छात्रों हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हेतु उसका औचक निरीक्षण किया। परिसर में पहुंचकर सर्वप्रथम उन्होंने विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया, तथा उपस्थित छात्रों से बातचीत करते हुए उनकी पढ़ाई संबंधित जानकारी की। उन्होंने छात्रों को पढ़ने हेतु प्रयोग की जा रही पुस्तकों का भी अवलोकन किया तथा छात्रों से उससे संबंधित सवाल-जवाब भी किया।
तत्पश्चात उन्होंने बॉयज हॉस्टल का निरीक्षण करते हुए ,वहां की गई व्यवस्थाओं को देखा तथा बच्चों को वहां रहने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो या सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। छात्रों हेतु बनाई गई मेस का भी निरीक्षण किया तथा वहां बनाए गए भोजन को चख कर उसकी गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि, मेस में बनाया गया भोजन मीनू के अनुसार नहीं बनाया गया था, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य को मीनू को फॉलो करने के सख्त निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बाथरूम एवं परिसर के अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया तथा सभी जगह सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।