कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया
Prayagraj Coverage India । क्षेत्र के ग्राम पटेहरा मे 13 वर्ष पूर्व स्थापित ग्रामीण पेयजल योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी व नलकूप अब शोपीस बनकर रह गई है । आपरेटर न होने के कारण पटेहरा जल निगम का नलकूप एक वर्ष से बंद पड़ा है । पानी के लिए पटेहरा सहित आसपास के गांवों मे हाहाकार मचा हुआ है । जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग पानी के लिए दर बदर भटक रहे है । एक दशक पूर्व घर - घर पानी पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा जलनिगम का निर्माण पटेहरा मे कराया गया था । दर्जनों गांवों मे पानी की सप्लाई के लिए पटेहरा के साथ ही चांद खम्हरिया गांव मे जलनिगम बनाया गया, लेकिन आज उसी जल निगम से ग्रामीणों को पानी मिलना मुश्किल हो गया है । इधर आपरेटर की कमी के कारण जल निगम पूरी तरह से ठप हो गया है ।
वही पटेहरा के गांव के आर्दश मिश्रा, रूद्रमणि पांडेय, अवधेश कुमार शुक्ला, आशुतोष पांडेय ने बताया कि जल निगम जाने पर वहां ताला लगा हुआ है । जल निगम जेई महेन्द्र प्रताप सिंह ने आपरेटरों की नियुक्ति का आश्वासन दिया है ।