शिवम पंडित। संवाददाता, कवरेज इंडिया
कुण्डा। कुण्डा नगर के तिलौरी मोड़ निवासी राजोले त्रिपाठी के भाई विमल कुमार त्रिपाठी मध्यप्रदेश में रहते है। विमल ने कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के छोटी चकिया,मौली निवासी दिलीप शुक्ला के पुत्र राजीव शुक्ला को सालों पहले कुछ पैसे उधार दिये थे। जिसके बदले में राजीव ने विमल को चेक दिया था। विमल के चेक लगाने के बाद चेक बाउंस हो गया। जिसके बाद विमल ने राजीव के खिलाफ मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला के कोतमा मे माननीय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहाँ परिवाद प्रस्तुत किया था मामले में राजीव के कोर्ट में हाज़िर न होने पर न्यायालय ने राजीव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। जिसके बाद एमपी पुलिस ने कुण्डा पुलिस के साथ राजीव के घर छापेमारी की लेकिन राजीव मौके पर नही मिला।