अरविन्द तिवारी। कवरेज इंडिया संवाददाता पट्टी
मामला पट्टी कोतवाली के मौदहा क्षेत्र का जहां ईट हटाते समय युवक को जहरीले सर्प ने काटा परिजनों ने आनन-फानन में युवक को लेकर पहुंचे सीएचसी पट्टी। मौके पर उपस्थित सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल ने प्राथमिक उपचार कर ज़िला चिकित्सालय के लिए किया रेफर।।