}(document, "script")); पीएम स्वनिधि लाभार्थियो के चेहरे पर 7 दिन बाद लौटी मुस्कान

पीएम स्वनिधि लाभार्थियो के चेहरे पर 7 दिन बाद लौटी मुस्कान


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन(एनएचएफ) प्रदेश महामंत्री रविशंकर द्विवेदी के साथ उजाड़े गये दुकानदारो ने नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग को मांग पत्र सौपां। महामंत्री ने बताया बीते मंगलवार को नगर निगम अतिक्रमण स्वच्छता अभियान टीम द्वारा वर्षों से रोजगार करने वाले रेहड़ी पटरी दुकानदारो को बिना कारण बिना नोटिस हटा दिया गया। शहर में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर पीएम स्वनिधी लाभार्थीयो फुटपाथ दुकानदारो को प्रताड़ित किया जा रहा। कोविड काल के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेहड़ी पटरी लघु व्यापारियो को फिर से रोजगार प्रारम्भ करने प्रोत्साहित करने के लिए पीएम स्वनिधी स्कीम के अंर्तगत 10,20,50 हजार का लोन दिया रहा दूसरी ओर जिन अधिकारियो द्वारा एलओआर जारी किया गया उन्ही अधिकारीयो द्वारा रेहड़ी पटरी दुकानदारो को प्रताड़ित व निष्काशित करने के साथ बिना नोटिस समान उठा लिया जा रहा। नगर आयुक्त ने कहा सभी दुकानदार सड़क फुटपाथ के पीछे अपनी हद में अपना रोजगार करे गंदगी ना फैलाये दुकानो के सामने डस्ट बिन लगाये निगम प्रशासन को कोई आपत्ती नहीं शहर को स्वच्छ रखने में अपना भी योगदान करे। अनुमति मिलते ही 7 दिन से रोजगार विहीन लघु व्यापारियो के चेहरे पर लौटी खुशी। अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय के कहने पर टीवीसी सदस्य रविशंकर द्विवेदी मुकेश सोनकर पार्षद पार्षद पंकज जयसवाल ने जीपीओ पर दुकानो की नापाई करा चूने से चौहददी खीची इस दौरना मार्केट अध्यक्ष पंवन कुमार बाधवानी राम नरेश कुशवाहा उपाध्यक्ष,आकाश सिंह सतीश केसरवानी अनुपम विजय गुप्ता सुधाकर सिंह अवध पाल सोनू पाण्डे अरविन्द यादव जगदीश पिंटू राजकुमार नईम खाँ अशोक के साथ स्थानीय दुकानदार मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने