कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
विश्व आयुर्वेद परिषद, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः 5.45 से 7 बजे तक संगम घाट पर "योग सभा" का आयोजन किया गया । सभा में प्रातः वंदना के साथ योगाभ्यास किया गया ।
सभा में राष्ट्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ सह प्रभारी डॉo प्रेमशंकर पाण्डेय जी, प्रदेश सचिव डॉo सुधांशु शंकर उपाध्याय जी एवं प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ सह प्रभारी डॉo एमo डी o दुबे जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
परिषद मंत्र के साथ सभा का समापन हुआ । अंत में डॉ. जे नाथ जी की माताजी तथा राष्ट्रीय सचिव डॉ. शिवादित्य ठाकुर जी के पिताजी के देहांत होने पर परिषद की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
सभा में प्रयाग इकाई अध्यक्ष डॉ. जे. नाथ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. एस. सी. दुबे, परिषद के सदस्य डॉ. पी. सी. केशरी , डॉ. आर के सिंह, डॉ. जयप्रकाश सिंह , डॉ. अर्चना पाण्डेय , श्रीमती विजयवंती , श्री दीनानाथ जायसवाल , श्री आलोक, श्री भानुंजय प्रजापति, श्री ब्रह्मशंकर द्विवेदी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।