}(document, "script")); उत्तर प्रदेश का जाना माना नाम बन चूका है लूलू मॉल

उत्तर प्रदेश का जाना माना नाम बन चूका है लूलू मॉल


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ 

लूलू मॉल लखनऊ , लखनऊ ही नहीं , प्रदेश का जाना माना नाम बन चूका है। लूलू मॉल अपनी विभिन्न कंपनियों द्वारा निरंतर ग्राहकों और स्थानीय किसानों की संतुष्टि और विकास के लिए प्रयासरत रहता है । इसी क्रम में लूलू ग्रुप कि कंपनी फेयर एंड एक्सपोर्ट , किसानों और मंडियों से आलू लेकर ओमान और अन्य देशों में इसका निर्यात शुरू करने जा रही है , जिसका उदघाटन कार्यक्रम लूलू मॉल में दिनांक २६ अप्रैल को आयोजित किया गया। 

इस निर्यात कार्यक्रम का उद्घाटन राजयमंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह जी ने वाहनों को झंडी दिखाकर किया। इस कार्यक्रम के दौरान लूलू मॉल और फेयर एंड एक्सपोर्ट ने 20- 20 टन के 2 ट्रक आज ओमान के लिए रवाना किए। माननीय दिनेश प्रताप सिंह जी ने अपने वक्तव्य में लूलू के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय किसानों को बहुत मदद मिलेगी और उन्हें अपनी फसल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने और फसल का सही मूल्य मिलने का भी मौका मिलेगा।

इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज सिंह जी आईएएस एवं श्री योगेश कुमार आईएएस के साथ साथ लूलू मॉल से बीजू सुगाथन, लीजो जोस और सिब्तैन हुसैन आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने