}(document, "script")); सिंगापुर में प्रख्यात सनातन धर्मगुरु वशिष्ठ जी महराज ने हिंदुत्व का लहराया परचम

सिंगापुर में प्रख्यात सनातन धर्मगुरु वशिष्ठ जी महराज ने हिंदुत्व का लहराया परचम


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

विश्व हिंदू धर्म सभा 2023 में भारत के प्रख्यात हिन्दू धर्म गुरु अन्तराष्ट्रीय स्तर पर इस समय हिन्दू सनातन जागरण हेतु कार्य कर रहे हैं।

 पूज्य श्री वशिष्ठ जी महराज इस समय सिंगापूर पिनाग एवम मलेशिया जैसे देशों की यात्रा पर हैं। जहाँ 21 अप्रैल से सिंगापुर में एक अमेरिकन रिसर्च संस्थानं, इंटरनेशनल अष्ट्रोलॉजर फेडरेशन की ओर से आयोजित "द वर्ड हिन्दू धर्मा सीनेट 2023"में वैश्विक राज्यपाल (ग्लोबल गवर्नर के रूप में प्रतिभागी हुए और साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में सनातन वैदिक संस्कृति पर अपना व्याख्यान किये,जिससे वहां दुनिया के कोने कोने से आये विचारक व विद्वान अत्यंत प्रभावित हुए,और लोग बर्बस ही महराज श्री की ओर आकृष्ट होकर छाया चित्र लेने लगते।

यह भारतीय सनातन संस्कृति हेतु गौरव का विषय है।महराज श्री को इस  कार्यक्रम में लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड सिंगापुर से सम्मानित किया गया,तथा बेस्ट अस्ट्रोजर एवम धर्मगुरु के रूप में सम्मान प्राप्त हुआ।जिसके कारण अनेको शुभकामनाएं व  बधाई दी जा रही हैं।यह सम्पूर्ण भारत व सनातन के लिए गौरव का विषय है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने