}(document, "script")); 10 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिस मेले का आयोजन।

10 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिस मेले का आयोजन।

लखनऊ: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में 10 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया जा रहा है। अप्रेन्टिस मेले में  22 कम्पनी प्रतिभाग कर रही है। इन कंपनियों में  जय भारत मारूति, अहमदाबाद गुजरात, अपोलो पाइप्स लि0, बेंगलोर, शीटक्राफ्ट आटोमोबाईल कम्पनी प्रा0 लि0, अहमदाबाद गुजरात, कृष्णा मारूति लि0, अहमदाबाद गुजरात, वी0डी0ए0आई0 बायोसेक प्रा0 लि0, लखनऊ, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, लखनऊ,  एक्सिस बैंक लि0, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मऊ एवं गोरखपुर, डिक्सन टैक्नलॉजीज प्रा0 लि0, नोयेडा, मोड्यल स्विच एण्ड बोर्ड, बड्डी, हिमाचल प्रदेश, फुजियाम सोलर सिस्टम, ग्रेटर नोयेडा, एम0टी0 आटो क्राफ्ट, बड्डी, हिमाचल प्रदेश, एन0पी0एस0 न्यू पावर सिस्टम प्रा0 लि0, लखनऊ, श्रीराम लाईफ इन्श्योरेन्स, लखनऊ, कानपुर, पेटीएम सर्विसेस प्रा0 लि0, उत्तर प्रदेश, असाइन सर्विसेस प्रा0 लि0, लखनऊ, आराध्या इन्टरप्राइजेज, लखनऊ, मिडलैण्ड हास्पिटल, लखनऊ, लखनऊ ए वन फैसिलिटी प्रा0 लि0, लखनऊ, हीरो गोयल मोटर्स, विकास नगर, लखनऊ, गोयल स्टिल टैंक, लखनऊ, बाराबंकी, टैकमेट इण्डिया सर्विसेस लि0, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, फ्लिपकार्ट प्रा0 लि0, गुड़गाँव, हरियाणा के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

 एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल अथवा इण्टरमीडिएट अथवा आई0टी0आई0 अथवा डिप्लोमा टेक्निकल/मैकेनिकल एवं ट्रेड/ब्रांच अथवा स्नातक किया हो तथा रोजगार मेले में 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु के बीच के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है जॉब के लिए चयनित अभ्यर्थियों को वेतन  7700 से 22000 रुपये प्रति माह एवं अन्य सुविधाये कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। रोजगार मेले में 3144 पदों पर चयन किया जायेगा।

इच्छुक अभ्यर्थी 10 अप्रैल 2023  को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ प्रात 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर सेवायोजित हो सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने