}(document, "script")); द्वाबा विकास एवं उत्थान समिती ने समाजसेवियो को किया सम्मानित

द्वाबा विकास एवं उत्थान समिती ने समाजसेवियो को किया सम्मानित


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज

द्वाबा विकास एवं उत्थान समिति द्वारा बाँटे गए सम्मान पत्र (प्रमाण पत्र )  समाजसेवी संस्था, जो कि  पिछले तीन दशकों से बाल अधिकारों ( स्वास्थ्य,पोषण,सुरक्षा एवं शिक्षा ) हेतु  निरंन्तर  कार्यरत हैl संस्था ने अपने सेवा क्षेत्र का दायरा बढ़ाते हुए जनवरी 2021 से  प्रयागराज शहर की तीन बस्तियों करेलाबाग, दारागंज व सदियापुर मे CRY America  संस्था के सहयोग से निःशुल्क बालगतिविधि केंद्रों व डिजिटल सेंटर  का संचालन आरम्भ किया l  संस्था ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के कार्य के साथ -साथ 400 से अधिक बच्चों को ट्यूशन देने व शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं बालिकाओ की सुरक्षा हेतु समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रही है l संस्था कौशाम्बी ज़िले में ४ ब्लॉक के ६० गाँवों में बच्चों से सम्बंधित मुद्दों पर कार्यरत है एवं साथ ही डॉ. एस पी सिंह व मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से  पिछले ३ दशकों से निरंतर वार्षिक निः शुल्क  नेत्र शिविरों का सफल आयोजन भी करती आ रही है l 

इसी सम्बन्ध मे आज करेलाबाग डिजिटल सेंटर में वंचित समुदाय के ४८ बालिकाओं व ८ बालकों को कंप्यूटर शिक्षा का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया जोकि बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण में अतिउपयोगी सिद्ध होगाl  इस अवसर पर संस्था के फाउंडर श्री परवेज़ ने कहा कि “हम प्रयास करेंगे कि भविष्य में वंचित समाज के और अधिक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करने व कंप्यूटर शिक्षा में दक्षता प्राप्त करने में उनका सहयोग कर सकें” l इसके अलावा संस्था द्वारा संचालित डिजिटल सेंटर में , वर्तमान में वंचित तबके के लगभग ६० बच्चे कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं l संस्था बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का भी प्रयास करते हैं l संस्था में पढ़ने वाली राखी निषाद ने भी प्रमाण पत्र प्राप्त किया, जोकि जुडो व राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता (५० किलो वज़न) की प्रतिभागी रह चुकी हैं l सुश्री सुम्बुल मसूद ( सी एस) ने बच्चों को सम्बोधित किया l इस अवसर पर संस्था सचिव श्रीमती तैयबा तहसीन, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ज़फर अब्बास व समाज सेवी कार्यकर्ता मह्ज़र अब्बास, श्वेता निषाद , वाहिद हुसैन, नाज़िश फात्मा, शोभा रानी व नीलम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने