कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो जंघई।
जंघई। सेमरी ग्रामसभा के भोगीपुर गांव के चौरा माता मंदिर पर गांव एवं क्षेत्र वासियों की आस्था बढ़ती ही जा रही है, यहां लोग न सिर्फ नवरात्र के नौ दिन आकर चौरा माता को जल चढ़ातेहैं बल्कि अपनी मांगी हुई मुराद पूरी होने पर निशान वगैरह भी चढ़ाते हैं। बता दें कि दर्जनों गांवों के लोग चौरा माता मंदिर पर मानता मांगते है जो चौरा मां की कृपा से पूर्ण भी होती है इस दौरान बुधवार को भी भोगीपुर निवासी राम मूरत यादव जी की मनौती पूर्ण होने पर चौरा माता मंदिर पर डी. जे .भांगड़ा एवं गांव वालो के साथ निशान चढ़ाया गया ।
इस मौक़े पर शंकर लाल यादव, पवन यादव, रिंकू यादव, विशाल तिवारी, रोहित ब्राह्मण, शुलभ तिवारी, अजय पांडेय, राहुल शर्मा के साथ साथ दर्जनों ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।