}(document, "script")); माफिया अतीक अहमद के करीबियों खैर ख्वाह बने एसडीएम चायल, इसके पूर्व भी अधिकारी पर लग चुके हैं। माफियाओं से मिलीभगत के आरोप

माफिया अतीक अहमद के करीबियों खैर ख्वाह बने एसडीएम चायल, इसके पूर्व भी अधिकारी पर लग चुके हैं। माफियाओं से मिलीभगत के आरोप


पवन दुबे। कौशांबी।

कौशाम्बी। चायल तहसील में एक बार फिर से उप जिला अधिकारी के रूप में राजेश श्रीवास्तव के बैठते ही कुख्यात माफिया अतीक के नज़दीकियों का तहसील परिसर में आना जाना बढ़ गया। यही नहीं क्षेत्र में माफिया आए दिन सरकारी और दलितों की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहा है। शिकायत के बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं हो रहे हैं। जिससे अब एक बार फिर एसडीएम पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

मिले शिकायती पत्र में अंबारी गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद की पत्नी संतोष कुमारी शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि चायल तहसील के पेरई गांव में स्वर्गीय आर डी मेमोरियल जन कल्याण संस्थान के नाम भूमि है। जिस पर वह विद्यालय चला रहे हैं। पास में ही कुछ सरकारी और ग्राम सभा की जमीन है यही नहीं यहां पर कुछ अनुसूचित जाति के लोगों को पट्टे में मिला था। जिसे माफिया अतीक अहमद के नजदीकी डॉक्टर निसार अहमद अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। गत 3 दिनों से वह हो जिले के अधिकारियों के यहां शिकायत कर रही हैं लेकिन दिन-रात अवैध कार्य चल रहा है। मामले में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि माफिया के इशारे पर अभी तक उक्त अवैध निर्माण पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगी थी बताते चलें इसको पूर्व भी एसडीएम को चायल तैनात किया गया था। जहां पर इसी प्रकार से जमीन माफियाओं पर मिलीभगत के आरोप के बाद इनको हटाया तैनाती मिलते ही एक बार फिर आरोपों का दौर जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने