}(document, "script")); प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित

प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित


शिवाकान्त पाण्डेय, कवरेज इंडिया, प्रतापगढ़।

पट्टी: नगर स्थित राम नारायण इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बुधवार की दोपहर दो बजे प्रधानाचार्य विजयंन्त शर्मा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल के तमाम पत्रकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयंन्त शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता के जरिए ही लोगों को न्याय सुलभ हो पाता है। ग्रामीण अंचल में पत्रकारों की कड़ी मेहनत से महत्वपूर्ण सूचनाएं लोगों तक पहुंचती है। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रंजन त्रिपाठी ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता के बल पर आज समाज के हर वर्ग को न्याय मिल पाना सुलभ हो रहा है। इस अवसर पर विजयंन्त शर्मा, महेंद्र द्विवेदी, सत्यनारायण खंडेलवाल, राकेश तिवारी, रोहित जायसवाल, शिवाकांत पाण्डेय, विजय पाठक, सहित कई पत्रकार व विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने