कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह जी के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का देहांत आज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ है. मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और आठ बार विधायक रहे हैं. वह देश के रक्षामंत्री भी रह चुके हैं.