}(document, "script")); Prayagraj: सरकार ने दूध का रेट बढ़ाकर छीना बच्चों के मुंह का निवाला : संजय तिवारी

Prayagraj: सरकार ने दूध का रेट बढ़ाकर छीना बच्चों के मुंह का निवाला : संजय तिवारी


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

Prayagraj : पूर्व घोषित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रयागराज गंगा पार जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रतापपुर विधानसभा में कमरुद्दीन पुर गांव में महंगाई बेरोजगारी गलत तरीके से जीएसटी लागू करने और रघुवीर योजना के खिलाफ जन जागरण अभियान के तहत एक चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने चौपाल में संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जब 1 वर्ष के बच्चे के लिए रिजर्वेशन का पैसा लेने लगी और उसका दूध बंद कर दिया उस पर महंगाई का जीएसटी लगा दिया कफन पर जीएसटी लगा दिया पेंसिल रबर किताब पर जीएसटी लगा दिया है पनीर दूध भी आटा दाल चावल जीएसटी लगने के कारण उनके दाम आसमान छूने लगे।

मजदूर किसान आज महंगाई से त्रस्त है डीएपी खाद 14 सो रुपए तक हो गई है डीजल पेट्रोल के दाम से आम आदमी की गतिविधि कम हो गई है मोबाइल बात करने का फ्री सब्जी खत्म हो गया है आप लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है ऐसे समय में सबको इकट्ठा और लामबंद होकर श्री राहुल गांधी श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेश के झंडे तले एकजुट होकर इस सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की जरूरत है नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब एक एक निवाले के लिए जीएसटी लगेगी तब पछताना होगा तिवारी ने कहा कि आगामी 4 सितंबर को दिल्ली में इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन होने जा रहा है।

आप लोगों को भी इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए रामलीला मैदान दिल्ली की ओर कूच करना चाहिए तिवारी ने कहा कि जब एक छोटा बच्चा चिट्ठी लिखकर देश के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मांग करता है तुम मेरी मां इसलिए मारती है पेंसिल के दाम बढ़ गए हैं उसको कायदे से चलाओ बनारस में गंगा दर्शन का पैसा देना पड़ रहा है मोदी सरकार सूट बूट की सरकार हम दो हमारे दो के लिए काम कर रही है 17 लाख करोड़ रुपए अपने साथियों का माफ कर दिया और अब जनता से पाई पाई वसूलने में लगी तिवारी आवान किया कि 2024 में इस सरकार को हटाना ही होगा नहीं तो यह सरकार कफन से पैसा ले रही है गहनो से पैसा ले रही है आने वाले दिनों में प्रत्येक गांव प्रत्येक घर को आवश्यक अर्बन एरिया में देना पड़ेगा लैट्रिन बाथरूम का पैसा देना पड़ेगा तब उस समय पर आने से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि देश की सारी संपत्ति पब्लिक सेक्टर की जो 70 साल में बनाई गई थी।

मोदी सरकार ने अपने साथियों को बेच दिया है रुपया डॉलर के मुकाबले निरंतर गिरता जा रहा है गैस के दाम आसमान छू रहे हैं तिवारी ने कहा कि गलत जीएसटी के कारण केंद्र सरकार अपना खजाना तो भर रही है लेकिन आम आदमी को तबाह कर रही है तिवारी ने अग्निवीर योजना की खिलाफत करते हुए कहा यह योजना हमारे सुरक्षा सैनिकों के लिए और देश के लिए घातक योजनाएं सरकार को इसे वापस लेना ही पड़ेगा कार्यक्रम में सर्वश्री कमर रिजवी राकेश पटेल नदीम अहमद अनिल भारतीय सतई राम मोहम्मद मंसूर मोहम्मद इस्तियाक डॉक्टर फरीद यामोहम्मद इसरार मोहम्मद राहु मोहम्मद शाहिद मजीद मोहम्मद वाहिद मोहम्मद इदरीश मोहम्मद हारुन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने