}(document, "script")); Prayagraj: व्यापारी से 6.60 लाख की डकैती के विरोध में एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

Prayagraj: व्यापारी से 6.60 लाख की डकैती के विरोध में एसएसपी को सौंपा ज्ञापन


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

Prayagraj: व्यापार मंडल ने आज कटरा में हुई 6.50 लाख की डकैती के विरोध में एसएसपी ऑफिस पहुंच कर अपना वो विरोध प्रदर्शन करते हुवे सी.ओ. कर्नलगंज को एसएसपी साहब के संबोधित ज्ञापन दिया ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा की दिन बीतते जा रहे है लेकिन कहीं कोई खुलासे की उम्मीद नहीं नजर आ रही है पीड़ित व्यापारी प्रियंक गुप्ता से बातचीत के बाद बतलाया गया की एक साल से उनका शस्त्र का लाइसेंस जो की वरासत का है अभी तक नही मिला है करोड़ों का राजस्व देने वाले व्यापारी को शस्त्र का लाइसेंस नहीं मिल रहा है और गुंडे बदमाश देश अवैध असलहे के कांड कर रहे है घटना के समय प्रियंक ने हिम्मत दिखाते हुए हाथापाई भी किया था अगर उनके पास शस्त्र होता तोह आज लूट की घटना इतनी आसानी से नहीं हो पाती व्यापार मंडल जल्द से जल्द लूट का खुलासा करने का मांग करता है साथ ही साथ व्यापारी समाज को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र का लाइसेंस जारी करने की मांग करता है ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी,चौक अध्यक्ष मुसाब खान,विजय गुप्ता ,आनन्द जी टंडन पप्पन भैया,विपिन गुप्ता,विभु अग्रवाल,अन्नु केसरवानी,शुभम शर्मा,प्रशांत पांडे,सुशील जायसवाल,राजीव तिवारी अवनीश जयसवाल,विकास अग्रहरी,मनीष गुप्ता,प्रमोद कुमार,संदीप अग्रवाल, बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने