}(document, "script")); समाजवादी पार्टी लड़ रही लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई : उज्जवल रमण सिंह

समाजवादी पार्टी लड़ रही लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई : उज्जवल रमण सिंह


कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

Prayagraj: संविधान की रक्षा व लोकतंत्र की मज़बूती के लिए समाजवादी पार्टी का मज़बूत होना इस समय की अहम ज़रुरत है।रसूलाबाद मे जानकी गेस्ट हाऊस मे समाजवादी पार्टी महानगर की ओर से तीनो विधान सभा के संयुक्त सदस्यता अभियान के प्रभारी पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने मौजूदा दौर की सरकार को कटघरे मे खड़ा करते हुए अधिक से अधिक समाजवादी सदस्य बनाने और सपा की नीतियों को घर घर पहुँचाने पर ज़ोर देते हुए संविधान व लोकतंत्र को बचाने का आहृवान किया।निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे सदस्यता अभियान मे तीनो विधान सभा से हज़ारों लोगों ने साधारण व सक्रिय सदस्य के रुप मे उज्जवल रमण सिंह व आशुतोष सिन्हा के हाँथों सदस्यता ग्रहण की।

विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने महिलाओं और यूथ पर ज़्यादा फोकस रखने की बात कहते हुए कहा हमारा नारा एम वाई पहले भी था अब एम वाई का मतलब महिला और यूथ से है।कार्यक्रम में सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन,रविन्द्र यादव, कु0उज्जवल रमण सिंह,आशुतोष सिन्हा, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, अमरनाथ मौर्य, राजू पासी, पप्पू लाल निषाद,अनूप यादव,संदीप यादव, ओ पी यादव,मो0गौस, रेहान अहमद,जोंटी यादव, मंजू यादव, रीता मौर्य, सत्यभामा मिश्रा, महावीर यादव, सैयद मो0हामिद, मो0सऊद, मो0हसीब,अनीस अहमद, मो०आज़म ,नितिन यादव ,रमीज़ अहसन ,रॉबिन लोहिया मंजू पाठक, वजीर खान, मोईन हबीबी,विनय कुशवाहा, भूपेंद्र श्रीवास्तव, प्रतिमा रावत, सविता कैंथवास, निर्मला यादव, जय भारत प्रताप, विशाल निषाद, समशाद अहमद, राकेश वर्मा,सुकलाल पासी आदि प्रमुख रुप से शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने