}(document, "script")); Bhadohi : उधारी का पैसा मांगा तो जीजा ने साले को उतार दिया मौत के घाट, पढ़िए भदोही पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Bhadohi : उधारी का पैसा मांगा तो जीजा ने साले को उतार दिया मौत के घाट, पढ़िए भदोही पुलिस ने किया बड़ा खुलासा


विजय मिश्र। कवरेज इंडिया भदोही

Bhadohi। कोइरौना थाना क्षेत्र के रामकिशुनपुर बसही गांव में 20 जुलाई को एक नौजवान की लाश मिली थी। इस संबंध में मृतक की माँ रेनू नें कोइरौना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विवेचना किया गया, जिसमें हत्या की बात सामने आई।

आप को बता दें कोइरौना थाना क्षेत्र के बसही गांव में दीपू नट की लोहे की रॉड से मारकर उसके जीजा विकास ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। पूछताछ में विकास नट ने बताया कि मेरे साले दीपू नट ने हमारे पत्नी का इलाज कराया था उसमें जो पैसे खर्च हुये थे वह उसका तगादा लगातार कर रहा था। जब मैं अपनी पत्नी को लेने आया तब दीपू ने बोला पैसे दोगे तभी अपनी बहन की विदाई करूँगा।इस बात को लेकर इतना गुस्सा हुआ कि उसकी हत्या कर दी।बहर हाल हत्यारे विकास को कोइरौना थाना इंचार्ज जयप्रकाश यादव की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने