कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क
भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह ने एक और नई भोजपुरी फिल्म निर्भय की शूटिंग शुरू कर दिये हैं. इस बार उनके साथ बबली गर्ल फेम ऋतु सिंह नजर आने वाली हैं. समर सिंह और ऋतु सिंह के साथ सशक्त अभिनेता रमेश द्विवेदी अहम भूमिका में नजर वाले हैं. खास बात यह भी है कि रमेश द्विवेदी निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म निर्भय के निर्माता हैं. फिल्म के निर्देशन की बागडोर टैलेंटेड डायरेक्टर धीरज ठाकुर ने संभाला है. इस फिल्म की शूटिंग 28 जून से उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर के लम्भुआ विधानसभा के महादेवा ग्राम में शुरू की गई है. इस गाँव में पहली बार शूटिंग की जा रही है, जिसे देखकर महादेवा ग्राम सहित आसपास के गांवों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
यह भी पढ़ें : हिंदू थे हमारे पूर्वज, बकरीद पर गाय नहीं खाएंगे तो मर नहीं जाएंगे: मुस्लिम नेता बदरुद्दीन अजमल
गौरतलब है कि कहा जाता है कि सिनेमा समाज का आईना है और ज्वलंत मुद्दों का आईना दिखाने की जिम्मेदारी जब सिनेमा संभालती तो समाज में जागरूकता का संचार होता है. ऐसे में निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म निर्भय का निर्माण हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन कराने के साथ-साथ उनमें संदेश देने का कार्य किया जा रहा है. महादेवा क्रिएशन बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर के ग्राम महादेवा में 28 जून से शुरू की गई है. फिल्म के निर्माता रमेश द्विवेदी हैं. इस फिल्म के निर्देशक धीरज ठाकुर हैं. लेखक प्राणनाथ पंडित हैं. स्टोरी धीरज ठाकुर का है. संगीतकार साजन मिश्रा हैं. डीओपी प्रदीप शर्मा हैं.
यह भी पढ़ें : प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर कई लड़कों का किया रेप, गंदी तस्वीरें सोशल मीडिया पर किया शेयर
आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर, ईपी सौरभ त्रिपाठी, प्रोडक्शन इंचार्ज विपिन शुक्ला हैं. फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं. केन्द्रीय भूमिका में समर सिंह और ऋतु सिंह की बतौर हीरो हीरोइन नजर आने वाले हैं, वे पहली बार एक साथ इस फिल्म के जरिये स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. समर सिंह, ऋतु सिंह के अलावा अन्य प्रमुख भूमिका में उमेश सिंह, रमेश द्विवेदी, प्रकाश जैस, समर्थ चतुर्वेदी, बीना पांडेय, धामा वर्मा, अर्चना सिंह राजपूत, कुशल पाहुजा, इशिता पाल, पप्पू सिंह, सौरभ चौहान, अभिषेक मिश्रा, अभय नारायण दूबे, चिंतामणि दूबे, राहुल त्रिपाठी, सन्नी गिरी, लकी दूबे, संजीव सिंह, सूर्या सिंह, प्रेरणा सुषमा, अश्विन सिंह आदि हैं.