}(document, "script")); पिता के पुण्यतिथी पर पांच लोगों के यहां निजी मद से उद्योगपति ने लगवाया स्ट्रीट लाइट

पिता के पुण्यतिथी पर पांच लोगों के यहां निजी मद से उद्योगपति ने लगवाया स्ट्रीट लाइट


आनंद सिंह। कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क जौनपुर

मुंगरा बादशाहपुर के गरियाव गांव स्थित समर बहादुर सिंह इंटर कॉलेज के संस्थापक समाजसेवी स्वर्गीय समर बहादुर सिंह जी की आठवीं पुण्यतिथि बडे श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया।

उन्होने कहा कि बाबूजी सरलता एवं त्याग की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने 25 वर्षों तक भोजन नहीं किया तथा अपना जीवन फलाहार पर बिताकर हमेशा समाज के कल्याण हेतु धर्म के कार्य में लगे रहे। इस अवसर पर संस्थापक के बड़े पुत्र उद्योगपती योगेश सिंह ने 5 परिवारों में अपने स्वयं की निधि से सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाया और कहा कि पिता जी के दिखाए गए रास्ते के अनुसरण करते हुए हमेशा समाज की सेवा में अपना योगदान देता रहूंगा। 

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मुंगरा बादशाहपुर सत्येंद्र सिंह(फंटू), खंड विकास अधिकारी मुंगरा बादशाहपुर सुरेंद्र सिंह, रमेश प्रताप सिंह ग्राम प्रधान, बाबा मिश्रा, हरिशंकर तिवारी, देवी सिंह, ओमकार शुक्ला, रामचंद्र शुक्ला, भोला नाथ शुक्ला, कृष्ण गोपाल शुक्ला, अशोक सिंह समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने