}(document, "script")); सुनो साथियों! 10 जून को जुमा के दिन इकट्ठा होना है, जो अड़चन बनेगा उस पर वार करना होगा, हमें अदालत पर भरोसा नहीं...

सुनो साथियों! 10 जून को जुमा के दिन इकट्ठा होना है, जो अड़चन बनेगा उस पर वार करना होगा, हमें अदालत पर भरोसा नहीं...



कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज

प्रयागराज। 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज के अटाला में हुई पत्थरबाजी, बमबाजी और आगजनी मामले में अब नए नए खुलासे हो रहे हैं। इस पत्थरबाजी के मास्टरमाइंड आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के मकान की सर्चिंग और ध्वस्तीकरण के दौरान कई आपत्तिजनक पर्चे एवं अन्य चीजें बरामद हुई थी जिसकी जांच की जा रही है। खबर के अनुसार एसएसपी प्रयागराज को एक फटा हुआ टाइप सुधा पर्चा भी मिला था जिस पर लिखा हुआ था... “ सुनो साथियों, 10 जून को जुमा के दिन अटाला पहुँचना होगा। वहाँ इकट्ठा होना है, जो भी अड़चन बनेगा उस पर वार करना होगा। हमें अदालत पर भरोसा नहीं है।” फिलहाल इस पर्चे को पुलिस के द्वारा सीज़ कर लिया गया है। इसे एक अहम सबूत के तौर पर देखा जा रहा है और इस सबूत को तफ़तीश में शामिल किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रयागराज के अटाला में 10 जून की दोपहर जुमे के नमाज के बाद पत्थरबाजी, आगजनी और बमबाजी की घटना हुई थी। इस पूरी घटना को अंजाम देने वालों की पुलिस पहचान करने में जुटी है। 

यह भी पढ़ें : Prayagraj Violence: अटाला हिंसा में बाहर से भाड़े पर बुलाए गए थे उपद्रवी? नाश्ते और पेट्रोल का था इंतजाम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने