कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज ।
प्रयागराज । सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देने वाली संस्था मदद फाउंडेशन ने इस दीवाली पर एक बार फिर अपनी मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया है। संस्था ने अपनी 'परंपरा' को कायम रखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर और निराश्रित 25 परिवारों की दीवाली को न केवल रौशन किया, बल्कि उन्हें उत्सव की खुशियों से भी सराबोर कर दिया। संस्था की टीम ने इन परिवारों के बीच विशेष 'दिवाली किट' का वितरण किया, जिससे ये परिवार भी समाज के अन्य लोगों की तरह पूरे उत्साह और उल्लास के साथ पर्व मना सके।
संस्था ने दीवाली से लगभग दो सप्ताह पूर्व ही ऐसे 25 जरूरतमंद और अभावग्रस्त परिवारों की पहचान शुरू कर दी थी। इन चिन्हित परिवारों को मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) ने दिवाली के अवसर पर एक विशेष किट प्रदान की। इस किट में पूजा और उत्सव से लेकर रोज़मर्रा की ज़रूरतों तक का ज़रूरी सामान शामिल था। किट में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, दीया, माचिस, धूपबत्ती, लड्डू, लाई, रिफाइंड ऑयल, आलू, चावल, आटा, दाल, नमक, मसाला, और साबुन जैसी आवश्यक वस्तुएं थीं।
'अपनों से ज़्यादा आप लोगों ने ध्यान रखा'
किट प्राप्त करने वाले परिवारों की खुशी साफ झलक रही थी। कई परिवारों ने भावुक होते हुए संस्था के सदस्यों को आशीर्वाद दिया। एक निराश्रित परिवार के सदस्य ने कहा, "हमें अपनों ने भी अकेला छोड़ दिया है, कोई हमारी सुध नहीं लेता, लेकिन आप लोगों ने दीवाली के दिन न सिर्फ राशन दिया, बल्कि हमारे साथ खुशियां भी बांटी। यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है।" इन मार्मिक शब्दों ने संस्था के सेवाभाव को और मज़बूत किया।
संस्थापक का संदेश: हर चेहरा हो मुस्कुराता
संस्था के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) ने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा, "हमारा लक्ष्य है कि इस अभियान के माध्यम से हम उन लोगों की दीवाली को रौशन करें, जो संसाधनों की कमी के कारण त्योहार नहीं मना पाते। हमारा सपना एक ऐसा समाज बनाना है, जहां हर व्यक्ति दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहे और कोई भूखा न सोए। मानवीय संवेदनाएं जीवित रहें, यही हमारा ध्येय है।"
घर-घर जाकर बांटी खुशियाँ
संस्था के जिलाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने बताया कि उनकी टीम ने दीवाली से दो दिन पहले ही किट वितरण का काम शुरू कर दिया था। सहयोगी सदस्यों ने चिन्हित परिवारों के घर-घर जाकर किट के साथ मिठाइयां भी दीं। उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास था कि इन परिवारों को सिर्फ सामग्री ही न मिले, बल्कि उन्हें यह भी महसूस हो कि समाज में कोई है जो उनकी खुशियों की परवाह करता है और उन्हें अकेला नहीं समझता।"
निरंतर जारी है समाज सेवा का कार्य
मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) समाज के वंचितों के लिए लगातार अथक कार्य कर रहा है। संस्था हर रविवार को 'रविवार की रसोई' (Ravivar Ki Rasoi) का आयोजन करती है, जिसके माध्यम से सैकड़ों गरीब लोगों को निःशुल्क भोजन और पानी उपलब्ध कराया जाता है। इसके अतिरिक्त, जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की समस्याओं के निदान के लिए संस्था डॉक्टरों की एक विशेष टीम के साथ मिलकर स्वास्थ्य शिविर भी लगाती है।
इस दीवाली, मदद फाउंडेशन ने केवल 25 घरों में रोशनी नहीं पहुंचाई, बल्कि लोगों के दिलों में अपनत्व और खुशियों का दीप भी जलाया है, जो समाज में प्रेम और करुणा का एक सशक्त संदेश देता है।