प्रयागराज: भगत सिंह जयंती की भव्य तैयारी में एनयूजे, उप-समितियों के गठन ने जगाई कौतूहल की लहर


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश – नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) की प्रयागराज जिला इकाई की बैठक डायट सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने किया। संरक्षक पवन दीवेदी और परवेज आलम की उपस्थिति में संगठन के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न उप-समितियों का गठन सर्वसम्मति से किया गया। संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला ने प्रस्तावित मुद्दों को सदस्यों के समक्ष रखा।

गठित उप-समितियां

1. स्थायी अनुशासन समिति: पवन दीवेदी (संरक्षक), परवेज आलम (संरक्षक), उमेश श्रीवास्तव (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अखिलेश शुक्ला (संगठन मंत्री), और अनिल त्रिपाठी (कार्यकारिणी सदस्य)।

2. सदस्यता जांच समिति: चित्रांशी यादव, आयुष श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष), कुलदीप सिंह, इरफान खान (मंत्री), मो. नसीम, देवाशीष श्रीवास्तव (प्रभारी जमुना पार), और मो. शकील खान (कार्यकारिणी सदस्य)।

3. सुरक्षा समिति: आयुष श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, शनि केसरी, मो. शकील खान, मो. नसीम, देवाशीष श्रीवास्तव, और इरफान खान।

4. सोशल मीडिया टीम: धमेंद्र कुमार श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष), अखिलेश शुक्ला (संगठन मंत्री), कुलदीप सिंह, इरफान खान (मंत्री), और शनि केसरी (मीडिया प्रभारी)।

बैठक में प्रमुख चर्चाएं

संरक्षक पवन दीवेदी ने कहा कि संगठन को धन की कमी नहीं होने दी जाएगी और संयम व अनुशासन इसकी पहचान है। संरक्षक परवेज आलम ने जोर देकर कहा कि संगठन सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के सम्मान का ध्यान रखता है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए यथासंभव प्रयास करता है। उन्होंने अनुशासन, एकता और भाईचारे को संगठन की ताकत बताया।

जिला अध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव ने कहा कि एनयूजे एक देशव्यापी संगठन है और सभी सदस्यों का अनुशासित रहना जरूरी है। संगठन का दायित्व सभी सदस्यों के सम्मान की रक्षा करना है। उन्होंने घोषणा की कि महान क्रांतिकारी अमर शहीद भगत सिंह की जयंती 28 सितंबर को व्यापक स्तर पर मनाई जाएगी, जिसके लिए एक समर्पित कमेटी गठित की गई है।

बैठक में पवन दीवेदी, परवेज आलम, कुंदन श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, आयुष श्रीवास्तव, चित्रांशी यादव, धमेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बी.के. यादव, मनीष दीवेदी, मधुर दरबारी, कुलदीप सिंह, राम बाबू, इरफान खान, रंजीत निषाद, सौरभ आदर्श, शिव पांडेय, शनि केसरी, बृजेश केसरवानी, मो. नसीम, देवाशीष श्रीवास्तव, मो. शकील खान, अनिल त्रिपाठी, भालचंद्र पांडेय, नफीस अहमद, अशरफ अली, मूलचंद्र भारती, शिव जी मालवीय, गौरव त्रिपाठी, मनोज कुमार, शेखर आजाद, राकेश कुमार पाल, सत्यम कुमार निषाद, राम कैलाश कन्नौजिया, आनंद श्रीवास्तव, अनिरुद्ध त्रिपाठी, संजय निषाद, देवेंद्र शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, अनूप रावत, रतन शुक्ला, बी.पी. यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, अजय सिंह, अभिषेक कुमार, मो. शाहिद, डी.एन. यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने