एनयूजे प्रयागराज द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा स्थल पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) प्रयागराज इकाई ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा स्थल पर एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश पांडे रहे, जिन्होंने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि का स्वागत अशोक स्तंभ प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया। 

श्रद्धांजलि और स्मरण

समारोह में स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों—महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, अशफाक उल्ला खां, खुदीराम बोस, रोशन सिंह सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके त्याग और बलिदान को याद करते हुए उपस्थित सभी लोगों ने उनके योगदान को नमन किया।

विचार गोष्ठी

ध्वजारोहण के पश्चात सिविल लाइंस स्थित एक निजी होटल में "स्वतंत्रता संग्राम और शहीदों के बलिदान" विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर एनयूजे के संरक्षक श्री परवेज आलम और जिला अध्यक्ष श्री कुंदन श्रीवास्तव द्वारा संगठन के नए पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों और सामान्य सदस्यों को पहचान पत्र (आई-कार्ड) वितरित किए गए। 

विचार गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव ने की, जबकि संरक्षक परवेज आलम ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया। गोष्ठी में वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और शहीदों के सपनों को साकार करने पर बल दिया। 

अखिलेश शुक्ला, संगठन मंत्री: "हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना एक अखंड और समृद्ध भारत का निर्माण था। हमें उनके इस सपने को पूरा करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।"

कुंदन श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष: "महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और अन्य शहीदों की देशभक्ति और बलिदान की भावना आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है। हमें जाति और धर्म से ऊपर उठकर एक समृद्ध भारत के निर्माण के लिए समर्पित होना होगा।"

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राकेश पांडे के साथ-साथ श्री परवेज आलम, श्री कुंदन श्रीवास्तव, श्री उमेश श्रीवास्तव, श्री अखिलेश शुक्ला, डॉ. सुधाकर पांडे, सुश्री चित्रांशी यादव, श्री आयुष श्रीवास्तव, श्री धमेंद्र कुमार श्रीवास्तव, श्री वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, श्री बी.के. यादव, श्री वृजेश केसरवानी, सुश्री जिया सिद्दीकी, श्री असद कुरैशी, श्री शनि केसरवानी, श्री कुलदीप सिंह, श्री रामबाबू, श्री रंजीत निषाद, श्री शिव पांडे, श्री मो. नसीम, श्री अशरफ अली, श्री नफीस अहमद, श्री देवाशीष श्रीवास्तव, श्री मनोज कुमार, श्री जीतेंद्र सिंह, श्री अनिल त्रिपाठी, श्री मो. सैय्यद हनीफ, श्री गौरव त्रिपाठी, श्री मो. शकील खान, श्री पवन देव, श्री अमित श्रीवास्तव, श्री आनंद श्रीवास्तव, श्री शिव जी मालवीय, श्री सत्यम निषाद, श्री अजय सिंह, श्री शाहिद खान, श्री रतन शुक्ला, श्री मूल चंद्र भारती, श्री राम कैलाश कन्नौजिया, श्री शहनवाज अहमद, श्री मो. औसाफ हुसैन, श्री अनिरुद्ध त्रिपाठी, श्री जी.एन. वर्मा, श्री बी.सी. पांडे, और श्री देव नारायण यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने