कवरेज इंडिया बॉलीवुड डेस्क
मुंबई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ पर सेंसर की कैंची चलाई है। बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं को 9 सेकंड के सेंसुअल सीन को हटाने और 6 डायलॉग्स में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, फिल्म में 2 सेकंड के एक आपत्तिजनक इशारे को भी हटाने का आदेश दिया गया है।
CBFC की स्क्रूटनी कमेटी ने फिल्म के कंटेंट की समीक्षा के बाद 6 ऑडियो और विजुअल हिस्सों में अनुचित संदर्भों को म्यूट करने या संशोधित करने को कहा है। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड ने आपत्तिजनक डायलॉग्स और दृश्यों को हटाकर फिल्म को सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए उपयुक्त बनाने पर जोर दिया है। इन बदलावों के बाद ही फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
‘वॉर 2’ के निर्माताओं ने अभी तक CBFC के निर्देशों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि वे जल्द ही आवश्यक संशोधन कर रिलीज की तैयारी में जुट जाएंगे। यह फिल्म अपनी स्टार कास्ट और एक्शन सीक्वेंस के लिए पहले से ही चर्चा में है।