शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया प्रतापगढ़
पट्टी, प्रतापगढ़: तहसील क्षेत्र के मनैतापुर गांव के समीप शनिवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में खेतों में आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लगभग 12:30 बजे अज्ञात कारणों से उठी आग ने तेज़ी से विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आसपास के विस्तृत कृषि क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। गर्म हवाओं और शुष्क मौसम के कारण आग तेजी से फैली, जिससे निकटवर्ती आबादी पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे थे।
इसी दौरान दीवानगंज चौकी के कर्तव्यनिष्ठ दारोगा पवन कुमार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। धुएं का गुबार देखकर उन्होंने तत्काल स्थिति की गंभीरता को भांपा और बिना किसी देरी के फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इसके साथ ही, उन्होंने अपनी टीम - कांस्टेबल अनूप सिंह, राहुल कुमार और हेड कांस्टेबल सफीक खां - के साथ मिलकर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिसकर्मियों ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण की परवाह किए आग को फैलने से रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की।
उनकी तत्परता का ही परिणाम था कि जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक पुलिस टीम ने आग को काफी हद तक सीमित कर दिया था। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई की जमकर सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि यदि पुलिस समय पर न पहुंचती तो आग खेतों के साथ-साथ गांव के घरों तक भी पहुंच सकती थी, जिससे एक बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। पुलिस की सूझबूझ और तत्परता ने एक संभावित बड़े नुकसान को टाल दिया।