विजय मिश्रा, कवरेज इंडिया भदोही
भदोही। डीघ ब्लॉक के कोइरौना क्षेत्र स्थित गोपालापुर गाँव मंगलवार को सांई बाबा की भक्ति में डूब गया। यहाँ सांई बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। गाँव की गलियाँ "जय सांई नाथ" के जयकारों से गूँज उठीं।
गाँव के निवासी और बाबा के परम भक्त प्रेमशंकर पांडेय उर्फ कलट्टर ने वर्ष 2008 में ग्रामीणों के सहयोग से सांई बाबा के मंदिर का निर्माण करवाया था। तब से हर साल 28 मई को इस मंदिर का वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें पालकी यात्रा और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष भी पालकी यात्रा का शुभारंभ मंदिर परिसर से हुआ। यात्रा में शामिल श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए पूरे गाँव की परिक्रमा करते रहे। उनकी भक्ति और उत्साह देखते ही बन रहा था। स्थानीय उद्यमी शिवमनि मिश्रा, जग्गी मिश्रा और रविशंकर पांडेय ने बताया कि सांई बाबा एक ऐसे संत हैं, जिन्हें समाज के हर वर्ग के लोग, बिना किसी भेद-भाव के मानते हैं और उन पर अपनी आस्था रखते हैं।
प्रेमशंकर पांडेय सहित गाँव के अनेक भक्तों ने भावुक होकर कहा कि यह सब बाबा की ही कृपा है, जिससे सभी ग्रामवासी खुशहाल और आनंदित हैं। इस आयोजन ने भक्ति, उत्साह और सामाजिक एकता का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया, जहाँ हर कोई एक साथ मिलकर इस पावन अवसर का हिस्सा बना।