मदद फाउंडेशन की पहल : फुटपाथ वासियों के लिए पेयजल व्यवस्था की मांग, महापौर ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश - By Coverage India

महापौर को ज्ञापन सौंपते मदद फाउंडेशन के पदाधिकारी 

कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज: शहर के फुटपाथों पर जीवन यापन करने वाले गरीब, जरूरतमंद और निराश्रित लोगों की मदद के लिए समर्पित "मदद फाउंडेशन" (Madad Foundation) ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। अपनी "रविवार की रसोई" (Ravivar Ki Rasoi) पहल के तहत भोजन वितरण के दौरान संस्था ने पाया कि फुटपाथ पर रहने वाले इन लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है, जो उनकी मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है।

इस गंभीर समस्या को संबोधित करने के लिए "मदद फाउंडेशन" (Madad Foundation) के पदाधिकारियों ने मंगलवार को प्रयागराज के नगर प्रमुख (महापौर) गणेश केशरवानी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि शहर के प्रमुख चौराहों और मलिन बस्तियों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए, ताकि इन लोगों को गर्मी और अन्य मौसमी चुनौतियों के बीच स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके।

महापौर गणेश केशरवानी ने संस्था के इस संवेदनशील प्रयास की सराहना करते हुए तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने जलकल विभाग को निर्देश दिए कि "मदद फाउंडेशन" (Madad Foundation) के पदाधिकारियों से तुरंत संपर्क स्थापित कर शहर के चौराहों और जरूरतमंद क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाए। 

मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी ने बताया कि उनकी संस्था लंबे समय से समाज के वंचित वर्गों के लिए कार्य कर रही है और पौष्टिक भोजन एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति पानी जैसी बुनियादी जरूरत से वंचित न रहे। महापौर के सकारात्मक रवैये से हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।"

महापौर के निर्देश के बाद शहरवासियों में यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी। मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) की इस पहल को सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने भी सराहा है, जो समाज के कमजोर वर्गों के लिए एक बेहतर भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में संस्था के मार्गदर्शक दिनेश तिवारी, मंगला प्रसाद तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश निषाद, चित्रकूट एवं बुंदेलखंड पभारी विवेक मिश्रा, प्रयागराज जिलाध्यक्ष रविंद पांडेय, अनुराग खरे, राष्ट्रीय महासचिव संतोष शुक्ला, मो. फैज सहित अन्य समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने