कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
Prayagraj। प्रयागराज-मां भगवती वैदिक शिक्षण शोध जनसेवा संस्थान खखैचा एवं नैतिक धार्मिक संस्कृत शिक्षा संस्थान भारत के तत्वावधान में अनवरत राष्ट्ररक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए मां भारती के सपूतों बीर बलिदानियों एवं सैनिकों के लिए पितृपक्ष में चतुर्दशी तिथि को सामुहिक तर्पण विगत 6 वर्षों से किया जाता रहा है इसी उपलक्ष्य में 1 अक्टूबर मंगलवार को उत्तर प्रदेश में तीर्थराज प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट दारागंज के पावन धरा पर 10 बजे दिन में सामुहिक तर्पण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है अतः आप समस्त देश भक्तों का सादर आह्वान है कि आकर सभी हुतात्माओं को जलांजलि प्रदान कर राष्ट्र तथा उन वीरगति को प्राप्त हुए अमर शहीदों और सैनिकों के प्रति अपनी कृतज्ञता एवं श्रद्धा भाव समर्पित करें।
यह जानकारी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य धीरज द्विवेदी "याज्ञिक" ने दी।